Finance Minister Nirmala Sitharaman Will Present Her Fourth Budget | अर्थशास्त्रियों और वेतनभोगी वर्ग को बजट 2022 से उम्मीदें

2022-01-24 6

#Budget2022 #FinanceMinister #NirmalaSitharaman
श का आम बजट आने में महज हफ्ते भर का समय बाकी रह गया है। 1 फरवरी 2022 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगे। यह 2014 में सत्ता में आने के बाद जहां मोदी सरकार का 10वां, वहीं वित्त मंत्री के तौर पर सीतरमण का चौथा बजट होगा। कोविड -19 महामारी की तीसरी लहर और बढ़ती महंगाई की मार के बीच इस बजट के लोक-लुभावन होने की उम्मीद की जा रही है। अर्थशास्त्रियों, कर विशेषज्ञों और वेतनभोगी वर्ग को बजट 2022 से कई क्षेत्रों में उम्मीदें हैं